लॉटरी से बिलासपुर जिले के 3 रेत घाटों की हुई नीलामी, जानिए किसे मिले यह घाट

मोटी कमाई होने के चलते अब शराब ठेके की तरह रेतघाट का ठेका भी हाईप्रोफाइल हो चुका है। बिलासपुर जिले के लछनणपु,र अमलडीहा और उदई बंद के रेत घाटों का ठेका लेने नीलामी प्रक्रिया में 2122 आवेदन आये, जिससे स्क्रुटनी में अधिकारियों के पसीने छूट गए । इसी वजह से शुक्रवार को नीलामी की प्रक्रिया नहीं हो पाई। शनिवार को इन तीनो घाटो की नीलामी हुई। एक अपरिचित व्यक्ति के आंख में पट्टी बांधकर लॉटरी निकाली गई। सबसे पहले लछनणपुर रेतघाट की नीलामी हुई ।यह घाट भूपेंद्र सिंह ठाकुर को मिला। तो वही अमलडीहा घाट निलेश चंद्र भार्गव के नाम रही। उदई बंद घाट पुरुषोत्तम यादव को मिली। इस दौरान उप संचालक डॉ दिनेश मिश्रा, सहायक खनिज अधिकारी अनिल साहू, खनिज निरीक्षक राहुल गुलाटी आदि मौजूद रहे।


माना जा रहा है कि पूर्व शराब ठेकेदारों ने अपने लोगों के नाम से रेतघाट का टेंडर भरा था, इसलिए घाट किसी के भी नाम से निकले चलाएगा सिंडिकेट ही, जिससे आने वाले दिनों में भी रेत के दाम कम होने वाले नहीं है । जल्दी तीन और घाट नीलाम किए जाएंगे, जिसमें कुकुंदीकला,कछार और लोफन्दी रेतघाट शामिल है, जिसकी अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!