
आकाश दत्त मिश्रा

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 28 जिलों में बनाए गए केंद्रों में हो रही है। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में करीब 1.8 लाख अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक संपन्न हुई, जिसमें जनरल स्टडी का पेपर पूछा गया। वही तो दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक दूसरी पाली में सीसैट का पेपर होगा।

कड़े गाइडलाइन के बीच अभ्यर्थियों ने पहली पाली की परीक्षा चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच दी। मुंगेली जिले में भी बनाए गए 16 परीक्षा केंद्रों में पहले चरण की परीक्षा संपन्न हुई। डिप्टी कलेक्टर के 15 समेत 201 पदों की भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा ली जा रही है। प्रश्न पत्र देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र अपेक्षा से अधिक कठिन निकला। इतिहास, आर्थिक अंकेक्षण पर करंट अफेयर्स को लेकर सवाल ज्यादा थे। आर्थिक अंकेक्षण, छत्तीसगढ़ में ओलंपिक खेल प्रतियोगिता, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे से संबंधित सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझन में डाल दिया। तो वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें प्रश्नपत्र आसान लगा । जो परीक्षार्थी पहली बार यह परीक्षा दे रहे हैं उनके लिए यह परीक्षा कठिन जान पड़ी तो वहीं इससे पहले इस परीक्षा का सामना कर चुके परीक्षार्थियों के लिए अपेक्षाकृत परीक्षा में प्रश्न पत्र आसान जान पड़ा। छात्रों ने उम्मीद जताई है कि दूसरी पाली में सवाल आसान होंगे।

