

ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा 15 दिसम्बर को सिम्स परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि मनाई गई और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि सरदार पटेल प्रखर राष्ट्रवादी ,राष्ट्रभक्त थे ,जिन्होंने अवसर वादी और देश को खंडित करने वाले तत्वों पर कठोरता पूर्वक कार्यवाही की ,महात्मा गांधी जी की हत्या के बाद सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबन्ध लगाकर बड़ा सन्देश दिया ,पांडेय ने कहा सरदार पटेल इतिहास में बिस्मार्क के नाम से जाने जाते है ,उन्होंने 532 रियासतों का एकीकरण कर देश को एकता और अखंडता की सूत्र पर बांधा,
हरीश तिवारी,ज़फ़र अली ,एसएल रात्रे ने कहा कि सरदार पटेल एक कृषक परिवार से थे, तीक्ष्ण बुद्धि के प्रतिभावान छात्र थे ,बैरिस्टर बनने के बाद अहमदाबाद में प्रैक्टिस करते हुए देश की आज़ादी की लड़ाई में कुद पड़े, खेड़ा और बारडोली में किसानों के पक्ष में सफल जन आंदोलन किया ,आजदी के बाद प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बने ,कांग्रेस ने 1991 में उन्हें भारत रत्न से नवाजा ,सरदार पटेल गांधीजी के सच्चे अनुयायी थे ,गांधीजी के शब्द पटेल जी के लिए आदेश होता था ,जिसका शब्दशः पालन करते थे , 15 दिसम्बर 1950 में उनका देहावसान हो गया ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, हरीश तिवारी, ज़फ़र अली, विनोद शर्मा, एसएल रात्रे, त्रिभुवन कश्यप, माधव ओत्तलवार, शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,विनोद साहू, राजेश जायसवाल, राम दुलारे रजक,जगदीश कौशिक,अनिल सिंह चौहान, अखिलेश बाजपेयी,सुभाष ठाकुर, राजेन्द्र वर्मा,प्रियंका यादव,स्वर्णा शुक्ला, सरिता शर्मा, किरण कश्यप, शुभलक्ष्मी सिंह, अन्नपूर्णा ध्रुव,चन्द्रहास केशरवानी, हेरि डेनिएल,राज कुमार वर्मा, पुनाराम कश्यप,विषणी कौशल,जितेंद्र पांडेय,दिनेश सूर्यवंशी,जिग्नेश जैन,शहज़ादा खान,शुभम सिंह,पंकज डहरिया,कमल डूसेजा,भरत जोशी,मुकेश धमगाय,राजेश शर्मा,रामचन्द्र क्षत्री,अतहर खान,शेख नजीर,दीपक रायचेलवार,ब्रजेश साहू,मोह अयूब,दुर्गेश साहू,डीआर बनजारे,पवन साहू,चन्दन सिंह,मनोज सिंह, सन्तोष गुप्ता आदि उपस्थित थे ।
