

बिलासपुर के नए एसपी के निर्देश पर लगातार नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऑपरेशन निजात के तहत सिविल लाइन पुलिस को भी बड़ी कामयाबी मिली है। बिलासपुर में नशे के कुख्यात सौदागर के परिवार के अन्य सदस्य भी नशे का कारोबार करते पकड़े गए । सिविल लाइन थाना क्षेत्र का जरहाभाटा मिनीमाता बस्ती नशेड़ीयों का पनागर है। यहां पूर्व में भी कई नशे के सौदागर पकड़े गए हैं । पूर्व में पकड़े गए नशे के सौदागर के परिवार के अन्य सदस्य उसके जेल जाने के बाद इसी कारोबार को आगे बढ़ा रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही की।

मिनी बस्ती स्थित आकाश पान ठेला के पास एक ऑटो में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन ले जाते 4 आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 2000 नग प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन ब्यूरोनोरफीन, 1645 नग एविल मेडिसिन जप्त की गई। इस मामले में पुलिस ने लक्ष्मी गहरवार, आकांक्षा लासरे और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है । ऑटो में नशीला इंजेक्शन ले जाने वाला ऑटो चालक भी नाबालिक निकला जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
इसी के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र मिनी बस्ती, जरहाभाटा, तालापारा आदि में फ्लेक्स, वॉल पेंटिंग, जनता से सीधी मुलाकात कर भी नशे के खिलाफ जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है।

