
आलोक मित्तल

रतनपुर थाना क्षेत्र से नाबालिग किशोरी घर से गायब थी। परिजनों को संदेह था कि उसे कोई बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। अपहरण का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा के द्वारा टीम बनाकर मुखबिर से सूचना के आधार पर ग्राम ओछिना पारा के प्रतीक भारद्वाज के घर दबिश दी गई, जहां नाबालिग किशोरी मिल गई । पता चला कि प्रतीक उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले आया था और उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। इसलिए पुलिस ने इस मामले में अपहरण, बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
हर दिन इस तरह के दो- तीन मामले जिले में आ ही जाते हैं । ऐसे में पुलिस और सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारी बन जाती है कि वे ग्रामीण इलाकों में खासकर युवाओं को इसे लेकर जागरूक करें ताकि इस तरह की गतिविधियों में उनकी संलिप्तता ना हो, क्योंकि इससे जहां नाबालिक किशोरी अबोध अवस्था में ही अपराध का शिकार बनती है वही आरोपी भी कई मर्तबा जानकारी के अभाव में अपनी जिंदगी तबाह कर लेते हैं।
