
आलोक मित्तल

प्रदेश में अनुसूचित जाति का आरक्षण घटा दिए जाने से नाराज अनुसूचित जाति वर्ग 16% आरक्षण की मांग को लेकर बिलासपुर के नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन कर रहा था, लेकिन इसी दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आंदोलनरत अनुसूचित जाति वर्ग के नेताओं का कहना है कि प्रदेश में अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग को अधिक आरक्षण दिया जा रहा है जबकि अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण में कटौती की गई है। बुधवार को इसी मुद्दे पर नेहरू चौक में बैनर पोस्टर लगाकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता वहां पहुंचा और अनुसूचित जाति के बैनर पोस्टर निकालने लगे, जिसे देखकर आंदोलनकारी विरोध करने लगे। दोनों पक्षों के बीच झूमाझटकी शुरू हो गई जिससे यहां स्थिति तनावपूर्ण बन गई।

इधर अनुसूचित जाति वर्ग के नेताओं का आरोप है कि सरकार लगातार उनका दमन कर रही है। पिछले दिनों राज्य सरकार के मंत्री को काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद सरकार के इशारे पर समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है और विरोध प्रदर्शन करने वाले युवकों के नाम को गुंडा सूची में जोड़ा जा रहा है। आंदोलनकारियों ने समाज के पदाधिकारियों का नाम गुंडा सूची से हटाने की भी मांग की है।

