होली की रात चिंगराजपारा क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने के आरोपी मुकेश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरकंडा थाना क्षेत्र के भरत चौक चिंगराजपारा में शिवचरण साहू के मकान में रहने वाला मुकेश साहू ने श्वेता कौशिक के साथ प्रेम विवाह किया था, लेकिन दोनों के बीच अक्सर खटपट की खबर आती रहती थी। 25 मार्च को होली मनाने के बाद दोनों के बीच आधी रात करीब 2:00 बजे विवाद शुरू हुआ । आसपास के लोगों को लगा कि हर दिन की तरह यह दोनों लड़ रहे हैं, इसलिए लोगों ने उन्हें नजरअंदाज किया, लेकिन सुबह जब उनके मकान में ताला लगा दिखा और चाबी वही रखी हुई थी तो पड़ोसी किसी अनहोनी की आशंका से सहम गए । पड़ोसियों ने धड़कते दिल के साथ दरवाजा खोलकर देखा तो बिस्तर पर लहूलुहान हालत में श्वेता कौशिक पड़ी हुई थी। उसके सर में चोट लगी थी। इसकी सूचना दोपहर करीब 1:00 बजे थाना प्रभारी को मिली, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शुरुआती जानकारी में मुकेश साहू द्वारा अपनी पत्नी श्वेता की हत्या करने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। आरोपी कोरबा- यशवंतपुर एक्सप्रेस से भाग रहा था, जिसे पुलिस ने रास्ते में ही धर दबिचा। पूछताछ में पता चला कि मुकेश अपनी पत्नी की चरित्र पर शंका करता था और इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। तो गुस्से में आकर टंगिये से मार कर उसने पत्नी की हत्या कर दी थी। होली पर पत्नी के साथ खून की होली खेलने वाले आरोपी 21 वर्षीय मूलतः लाखासार निवासी मुकेश साहू को पुलिस ने हत्या के आरोप में 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।