नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले सलोशन को बच्चों को उपलब्ध कराने वाले ऑटो पार्ट्स दुकान संचालक के खिलाफ कार्यवाही

बिलासपुर को नशा मुक्त करने के लिए ऑपरेशन निजातअभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत गांजा, चरस, शराब की बिक्री के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इधर कुछ बच्चे एडहेसिव का प्रयोग नशे के लिए करते हैं । सिलोशन की ट्यूब को कपड़े के साथ लगातार सूंघ कर नशा करने वाले इन बच्चों को नशे के लिए ट्यूब ना मिले इसे लेकर पिछले दिनों कोतवाली पुलिस ने ऑटोमोबाइल शॉप के व्यापारियों के साथ बैठक की थी और उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर वे बच्चों को यह पदार्थ बेचते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। यह कोई कोरी धमकी नहीं थी।
पुलिस को सूचना मिली कि हीरा ऑटो पार्ट्स का संचालक मिशन हॉस्पिटल रोड बिलासपुर निवासी ईश्वरलाल रोहरा बच्चों और युवाओं को सिलोशन बेच रहा है जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने हीरा ऑटो पार्ट्स में छापा मारा और ईश्वर लाल रोहरा को नशा युक्त सिलोशन बेचने के आरोप में उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में स्टॉक भी बरामद किया गया है ।आरोपी के पास से 12 डिब्बे जप्त किए गए हैं। प्रत्येक डिब्बे में 20 नग सलूशन ट्यूब होता है जिसकी कुल कीमत करीब ₹6500 बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!