
आलोक मित्तल

बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना। रायपुर के ध्रुवादित्य ने देहरादून की चित्रांशी रावत के साथ विवाह किया। देखा जाए तो उनके इस विवाह का कोई बिलासपुर कनेक्शन नहीं है, फिर भी बिलासपुर का पूरा मीडिया शादी को कवरेज करने में ऐसे जुटा रहा जैसे पहली बार किसी सेलिब्रिटी ने शादी की हो। दूल्हा ध्रुव आदित्य रायपुर का रहने वाला है, जिसका प्रेम विवाह देहरादून की चित्रांशी से हो रहा है। चित्रांशी ने 15 बरस पहले चक दे इंडिया में कोमल चौटाला की भूमिका से थोड़ी बहुत ही स्टारडम हासिल की थी। उसके बाद वह कहीं खो गई। रायपुर के रहने वाले ध्रुव आदित्य भी छत्तीसगढ़ से निकलकर मुंबई पहुंचे जहां वह एक्टिंग के साथ लेखन भी करते हैं, लेकिन अब तक कोई खास पहचान नहीं बना पाए हैं।
दोनों 12 साल पहले प्रेममयी मूवी के दौरान करीब आए थे। इस मूवी का नाम भी शायद ही किसी ने सुना हो। कहते हैं,तब से उनकी लव स्टोरी चल रही है। अब दोनों ने शादी का फैसला किया और जिसके लिए उन्होंने बिलासपुर के ईस्ट पार्क होटल को चुना।
दावा किया जा रहा है कि बिलासपुर में पहली बार किसी फिल्म स्टार की शादी हो रही है , हालांकि इन दोनों में से स्टार कौन है, यह किसी को नहीं पता। मीडिया यह भी बता रही है कि इनके फैंस इनकी शादी को लेकर खूब खुश है। इनके भी फैंस है ? यह भी अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं। इस शादी में शामिल होने , चक दे इंडिया में काम करने के बाद कहीं ओझल हो चुके कुछ और गुमनाम कलाकार पहुंचे।

मूलतः देहरादून की रहने वाली चित्रांशी के पेरेंट्स भी शादी में शामिल होने के लिए बिलासपुर पहुंचे हैं।
वैसे चित्रांशी की स्टारडम का पता तब चलता, गर फिल्म में उनके साथ काम करने वाले शाहरुख खान भी उनकी शादी में शामिल हुए होते, लेकिन ध्रुव आदित्य भगवानानी और चित्रांशी की शादी में कुछ गुमनाम सितारे ही पहुंचे। 2007 में आई फिल्म चक दे इंडिया अगर किसी को याद है तो सिर्फ शाहरुख खान की वजह से। उस फिल्म में कई गुमनाम सितारे थे, जिसमें से एक चित्रांशी भी थी जिसका प्रेम विवाह ध्रुव आदित्य के साथ हो रहा है । ध्रुवआदित्य रायपुर के हैं । वैसे तो रायपुर में भी एक से बढ़कर एक होटल और वेडिंग डेस्टिनेशन है , पता नहीं फिर उन्होंने क्यों शादी के लिए बिलासपुर को चुना ?

इससे पहले यहां मेहंदी और रिंग्स सेरेमनी के साथ कॉकटेल पार्टी का भी दौर चला , जिसमें ध्रुव आदित्य के साथ चित्रांशी रावत का परिवार भी शामिल हुआ। इस दौरान कुछ लोग इस बात पर खुश हुए जा रहे हैं कि चित्रांशी छत्तीसगढ़ की बहू बनने जा रही है, जबकि खुद ध्रुवआदित्य मुंबई शिफ्ट हो चुके हैं । दोनों की पहचान मुंबई में गुमनाम सितारों वाली है , शायद इसीलिए उन्होंने शादी के लिए बिलासपुर जैसे शहर को चुना जहां कम से कम मीडिया ने तो उन्हें सेलिब्रिटी वाला फील जरूर कराया। बिलासपुर की बजाय अगर यह दोनों किसी बड़े महानगर में शादी कर रहे होते तो मीडिया वहां फटकती तक नहीं।
वैसे पता चला है कि होटल के संचालक दूल्हे के मित्र है। यहां शादी करने की एक बड़ी वजह यह भी तो हो सकती है। अब हर बात में बाल की खाल निकालना सही थोड़ी न है।
