पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने अपने एक दिवसीय कोयलीबेड़ा प्रवास के दौरान 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सर्व आदिवासी समाज के सामाजिक भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किए ।
विधायक नाग ने भूमिपूजन के पश्चात आदिवासी समाज के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों सहित पुरे समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा की आदिवासी समाज की हर मांग पूरी होगी, मेरे आदिवासी भाई-बहने बिल्कुल निश्चिंत रहें क्योंकि न सिर्फ हम समाज का विकास करेंगे बल्कि पूरे क्षेत्र का भी विकास करेंगे ।
इस दौरान अखिलेश चंदेल, विश्राम गावड़े, श्रवण यादव, ओमप्रकाश उईके, सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष सहदेव उसेंडी, जनपद सदस्य रीना बघेल, बसंत ध्रुवा, मणेश दर्रो, पिलुराम उसेंडी, पांडेराम सलाम, पुनारों बघेल, हेमा हुपेंडी, संकुराम उसेंडी, राजनाथ पोटाई, श्रवण नेताम, रतिराम दुग्गा, विश्वनाथ दर्रो, अविनाश गणवीरे समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे ।