

मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से मोबाइल लूटने वाले आरोपियो को पचपेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सेना भर्ती की तैयारी कर रहा युवक 4 जनवरी की सुबह बिनोरी मेन रोड पर दौड़ लगा रहा था। उसी दौरान एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट वाली कार उसके पास आकर रुकी, जिसमें से 2 लोग उतरे और उससे उसका मोबाइल लूट कर भाग गए। इसी तरह की घटना दूसरे युवक के साथ भी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर पतासाजी की तो शक के आधार पर मनीष यादव और संजीत अनंत को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने लूट की बात स्वीकार कर ली । लूट के लिए इस्तेमाल किए गए बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार को भी पुलिस ने जप्त किया है, जिसके अंदर से तलवार और रॉड बरामद हुआ है। पहले भी संजीत अनंत डीजल चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है।
