

रविवार को तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि बुधवारी बाजार के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर घूम रहा है, जो किसी को घायल कर सकता है । सूचना पाकर तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ढूंढ कर उसी क्षेत्र में रहने वाले मनराखन विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष को पकड़ा , जिसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। 25 आर्म्स एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्यवाही की गई है।

रविवार को ही सरकंडा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब जप्त किया है। इस मामले में चिंगराजपारा निवासी 19 वर्षीय सुमित पांडे को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि चिंगराजपारा रामनगर डबरी तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुमित पांडे उर्फ शेट्टी को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 25 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। आबकारी एक्ट की कार्यवाही उसके खिलाफ की गई है।
