
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू -8.9.22

⭕ धूम धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया गायता जोहरनी जलसा पर्व
गोंडवाना समाज मांझी नौ गांव द्वारा सामूहिक गायता जोहरनी जलसा पर्व का ग्राम पंचायत कलगांव में आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विधायक अनूप नाग एवं समाज प्रमुख शामिल हुए। कार्यक्रम्र के पूर्व क्षेत्र के गायता, परगन मांझी, पेन पुजारी, सामाजिक पदाधिकारियों का स्वागत लया-लयोरों द्वारा रेलापाटा नृत्य के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक प्रथा अनुसार बुड़हाल पेन की सेवा अर्जी कर किया गया।
इसके बाद गायता, पेन पुजारी, परगन मांझी, पटेल तथा सामाजिक पदाधिकारियों को नए धान से बने चिवड़ा का टीका लगाकर पवित्र इरूम पुंगार की माला पहनाकर एवं सफेद पटका से पगड़ी पहनाकर जोहार भेंट किया गया । विधायक अनूप नाग ने जलसा पर्व की समाज के लोगो को बधाई दी। उन्होंने कहा हमें हर हाल में अपनी रीति-नीति संस्कृति को जीवित रखना है।
इसकी सबसे ज्यादा जिम्मेदारी महिलाओं की है। व्यवस्था में 12 बानी बिरादरी का हक, प्रमुख कार्य की जानकारी देते हुए बताया गया कि कोयतोरिन व्यवस्था में राऊत, कुम्हार, घड़वा, लोहार, ओझा, तेली, कलार, गांडा, पनका, पारदी, पनारा और गोंड का अलग-अलग अधिकार और कर्तव्य है। पेन सेवा पद्धति और गायता जोहरनी क्या है।
इस पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। विधायक ने समाज के लोगो की मांग पर कलगांव में आदिवासियों के देव स्थल घोटूल का निर्माण करने की घोषणा की ।

ये रहे मौजूद
सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष वीर सिंह उसेंडी, विश्राम गावड़े, संतलाल दुग्गा, सरपंच प्रमिला नाग, शोभा राम गावड़े, बिरजू राम गावड़े, दुखरू गावड़े, लाभेश हुपेंडी, चैतु गोटा, मनोज धुर्वा, जयलाल गावड़े, जोगेश्वर दर्रो, मानकुमार दर्रो, प्रमोद सलाम, नरेंद्र गावड़े, संतराम दुग्गा, नीलकंठ समरथ, रामलाल समरथ समेत आदिवासी समाज के प्रमुख गण सहित सैकड़ों समाज के महिलाएं, युवा मौजूद थे ।
