

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आशीर्वाद वैली में नए साल का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया गया।समारोह में कॉलोनी के बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया एवम आशीर्वाद वैली परिवार के सदस्यों ने भी अपना रचनात्मक योगदान दिया, जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गया।कार्यक्रम में रात्रिभोज के आयोजन के साथ पुरुस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में कोलोनीवासियों का विशेष योगदान रहा जिन्होने बीते वर्षों के छोटे मोटे कड़वे अनुभवों को किनारे कर सिर्फ सुखद एवम प्यार भरे अनुभवों को दिल में बसाकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।कॉलोनी के पदाधिकारियों ने आशा जताई कि आने वाला प्रत्येक वर्ष कॉलोनी वासियों के बीच के असीम प्यार को और मजबूत करेगा और आशीर्वाद वैली हमेशा की तरह एक परिवार की तरह ऐसे ही खुशहाल और सदाबहार रहेगा।

