

मनोज बेहरा महामंत्री श्रमिक यूनियन एवं उपाध्यक्ष ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के नेतृत्व में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार, अपर महाप्रबंधक श्री विजय प्रतापं सिंह, मंडल रेल प्रबंधक,श्री प्रवीण पान्डे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ एम. रविंदरम प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री आर.के. अग्रवाल मुख्य कार्मिक अधिकारी एस.डी. पाटीदार औद्योगिक संबंध) सचिव श्री हिमान्शु जैन एवं उप सचिव श्री प्रसुन्ना मजूमदार महोदयो से उन सभी के चेंबर में नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पुष्प गुच्छ देकर सौजन्य भेंट की एवं कई मुद्दों पर चर्चा की । आज प्रतिनिधि मंडल में विशेष रूप से उपस्थित रहे जिनमें ,श्री गिरजा शंकर पुरी ,श्री सी नवीन कुमार , ए के मोहंती ,के अमर कुमार, पी एस राव थे ।

