दुनिया में अजीबोगरीब लोगों की कोई कमी नहीं है। चपोरा में रहने वाले राजू जायसवाल को सड़क से गुजरने वाले वाहनों पर पत्थर बरसाने की अजीब सी लत थी। वह लोगों को परेशान करने के लिए ऐसा किया करता था। पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि चपोरा में रोड से गुजरने के दौरान कोई व्यक्ति वाहनों पर पथराव करता है । पुलिस ने निगरानी की तो रात में चपोरा बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति को अंधेरे में वाहनों पर पथराव करते पाया। घेराबंदी कर पुलिस ने 50 वर्षीय राजू जायसवाल को पकड़ा तो उसने माना कि वह मजे के लिए आने जाने वाले वाहनों पर पथराव किया करता था, हालांकि उसकी उम्र ऐसी हरकते करने की रह नहीं गयी है , लिहाजा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।