बिलासपुर- बिलासपुर नगर पालिक निगम द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वरोजगार घटक एवं पीएम स्वनिधि योजना के लंबित लोन प्रकरणों को निपटाने के लिए बैंकर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी श्री कुणाल दुदावत ने कहा की शासन की सभी योजनाओं का लाभ आम हितग्राहियों को समय पर प्राप्त हो सके ऐसी व्यवस्था बनाई जाएं साथ ही उन्होंने योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को मिलें इस दिशा में प्रयास करने के निर्देश दिए। एमडी ने बैंकों से आए हुए समस्त क्षेत्रीय प्रबंधकों से कहा कि बैंकों में लंबित स्व निधि योजना के लोन प्रकरण का निपटारण करें। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री, रामकुमार प्रसाद के माध्यम से समस्त बैंकों को लंबित प्रकरण वितरित करने निर्देशित किया।
एमडी श्री कुणाल दुदावत ने कहा की जनवरी माह तक सभी प्रकरण के लक्ष्य को पूरा करने कार्य करें ताकि केंद्र और राज्य की सभी योजनाओं का लाभ हितग्राहियो को प्राप्त हो सके, आज की इस बैठक में निगम कमिश्नर श्री वासु जैन,मिशन प्रबंधक मुसर्रत नाज़, एच. डी. एफ. सी. बैंक से श्री, प्रतीक पंडा,बैंक ऑफ़ इंडिया से पंकज मिश्रा,ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, एवं अन्य बैंकों के प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे!