अवैध रेलवे ई टिकट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चिंगराजपारा से कंप्यूटर दुकान संचालक पकड़ाया

अवैध ई-टिकटिंग का व्यापार करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबीर की सुचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी, उप निरीक्षक मनीषा कुमारी मीना, हमराह बल सदस्यों चिंगराजपारा सरकंडा बिलासपुर में Global Tech computer में एक व्यक्ति को रेलवे ई-टिकट बनाते हुए पकडा गया। जिसका नाम एवं पता पुछने पर सनी यादव पिता अशोक यादव उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 41 दुर्गा मंदिर के पास चिंगराजपारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छ.ग बताया एवं बताया की मेरी दुकान में आधार कार्ड, मनी ट्रॉसफर के साथ रेलवे ई-टिकटों को भी बनाता हुॅ जिसके लेपटोप में बनी ई-टिकटों को चैक करने पर 01 पर्सनल आईडी sunnyyadav.in@gmail.com से कुल 11नग रेलवे ई-टिकट जप्ती बनाया गया जिसकी कुल कीमत 21239 रू है। आरोपी को प्रथम दृष्या रेलवे अधिनियम की धारा 143 का दोषी पाकर गिरफतार किया गया, आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा-143 रेल अधिनियम दर्ज कर मामले की विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!