आलोक मित्तल
वैसे तो किसी चोरी या धोखाधड़ी का शिकार व्यक्ति चोर की शिकायत पुलिस से करता है, लेकिन अगर चोर ही पुलिस बनकर पहुंचे तो फिर मुश्किलें बढ़ जाती है। तारबाहर पुलिस ने एक ऐसे ही ठग को गिरफ्तार किया है जो खुद को पुलिस अधिकारी बताकर ठगी किया करता था। पामगढ़ में रहने वाले योगेंद्र यादव ने 9 नवंबर से 24 नवंबर के बीच लगातार तीन बार एटी ज्वेलर्स तार बाहर में पहुंचकर सोने की खरीदारी की। मूलतः पामगढ़ में रहने वाला योगेंद्र अनंत वर्तमान में विनोबा नगर में रह रहा था। एटी ज्वेलर्स में उसने अपना परिचय बतौर पुलिस कर्मचारी दिया।
दुकान में उसने सोने के तीन चेन पसंद किया और पेमेंट के लिए चेक दिया ।साथ ही उसने ताकीद की कि दुकानदार पेमेंट के लिए चेक बैंक में ना लगाएं। वह कैश देकर चेक वापस ले जाएगा। इस वायदे पर भरोसा कर दुकान संचालक ने उसे 3.50 लाख रुपए की 63.50 ग्राम सोने की चेन दे दी ,लेकिन योगेंद्र आनंद लौटकर नहीं आया। जब दुकान संचालक प्रकाश शर्मा ने उसे फोन लगाया तो उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया। जिसके बाद प्रकाश शर्मा ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।
जब पुलिस ने योगेंद्र अनंत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कई खुलासे हुए। उसके पास से कई और दुकानों के इसी तरह के बिल मिले हैं। पता चला कि वह अलग-अलग जगह पर खुद को क्राइम ब्रांच का स्टाफ बताकर इसी तरह ठगी किया करता है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि उसने ठगी से हांसिल सोने के चैन को बजाज फीनसर्व फाइनेंस कंपनी के मैनेजर देवेंद्र राजपूत को बेचने के लिए दे दिया था।
देवेंद्र राजपूत उक्त सोना को ऑक्शन का सोना बताकर अमित गांधी को बेचने का प्रयास कर रहा था लेकिन उसके पास ऑप्शन पेपर नहीं होने के कारण वह कामयाब नहीं हो पाया ।पुलिस ने योगेंद्र अनंत के साथ कतिया पारा संतोषी मंदिर के पास रहने वाले बजाज फीनसर्व फाइनेंस कंपनी के मैनेजर देवेंद्र राजपूत को भी गिरफ्तार कर लिया है।
खुद को पुलिस कर्मचारी बताकर योगेंद्र अनंत केवल जेवर की खरीदारी में ही ठगी नहीं कर रहा था बल्कि उसने तो खुद को तारबाहर थाना प्रभारी बताकर पेट शॉप से एक पामेरियन डॉग भी ले लिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद उस कुत्ते को वापस कराया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3.5 लाख रुपए के सोने के चेन बरामद किए हैं। इस कार्यवाही में एसीसीयू बिलासपुर चीफ हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी तारबाहर मनोज नायक और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।