

यूनुस मेमन

बात करने के बहाने मोबाइल मांगा और फिर मोबाइल लेकर भाग गया । सीपत पुलिस ने इस मोबाइल चोर को पकड़ा है। 9 नवंबर की शाम करीब 5:30 बजे ग्राम कुली सीपत निवासी 41 वर्षीय सुखीराम यादव अपने खमरिया स्थित कपड़ा सिलाई दुकान में मौजूद था। उसी समय ग्राम दर्रा भाटा का शत्रुघ्न सिदार वहां पहुंचा और किसी से बात करने के नाम पर उसका मोबाइल मांगा। सुखीराम ने अपना विवो कंपनी का मोबाइल उसे बात करने के लिए दिया। बात करते-करते सत्रोहन मोबाइल लेकर चंपत हो गया। इसकी रिपोर्ट थाने में की गई थी। पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश कर रही थी। अब जाकर सत्रोहन सिदार दर्रा भाटा बाजार चौक सीपत में पकड़ में आया। उसके पास से चोरी किया हुआ विवो कंपनी का मोबाइल पुलिस ने जप्त किया है।

इसी तरह सीपत पुलिस ने ग्राम कुली में बैटरी चोर को पकड़ा है । 18 फरवरी 2022 की रात ग्राम कुली में चुरामणि साहू ने अपने घर के सामने ट्रैक्टर खड़ा किया था जिसमें लगे एक्साइड कंपनी के बैटरी को किसी ने चुरा लिया था। बैटरी की कीमत ₹8000 है । इसकी शिकायत थाने में की गई थी। पुलिस ने मुखबिर के जरिए आरोपी कृष्ण कुमार श्रीवास को ढूंढ निकाला। उसे पुलिस ने ग्राम मुंढाली हरदी बाजार कोरबा से गिरफ्तार किया जिसके पास से चोरी हुई बैटरी बरामद की गई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया।
