
आलोक

पचपेड़ी में रहने वाली नाबालिग को घर पर अकेला पाकर बदमाश चीकू उर्फ परमेश्वर मधुकर घर में घुस आया और बद नियति से उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। जब किशोरी ने ऐसा करने से मना किया तो चीकू आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए उसने घर में रखे हंसिए से युवती के हाथ पर वार कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोट आई ।इसकी शिकायत पचपेड़ी थाने में की गई थी। आरोप दर्ज होने के बाद पुलिस ने 19 वर्षीय चीकू उर्फ परमेश्वर मधुकर को अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। घटना 23 दिसंबर की है।
