नाबालिग किशोरी को भगाने के आरोप में युवक हुआ गिरफ्तार

अपनी नाबालिग प्रेमिका को भगाने के बाद अपहरण के आरोप में गिरफ्तार हुआ प्रेमी। कोटा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी गुरुवार को अचानक कहीं लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें आशंका है कि कोई उनकी बेटी को भगा कर ले गया है । किसी अनहोनी से पहले ही पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू की तो पता चला कि मोहन भाटा निवासी 20 वर्षीय रमन चतुर्वेदी के साथ लापता किशोरी मटसगरा के आगे नहर के पास नजर आई है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और नाबालिग किशोरी को रमन के पास से बरामद किया। पुलिस ने रमन चतुर्वेदी को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया है। रमन की किस्मत शायद अच्छी है कि उस पर बलात्कार का आरोप नहीं लगा है जैसा कि ईद तरह के मामलों में अक्सर लगता है, नहीं तो उसकी मुश्किल और बढ़ सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!