

बिलासपुर। शादी समारोह के दौरान बंदूक लहराकर फायरिंग करने वाले आरोपी को तारबाहर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।
थाना तारबाहर क्षेत्र के डिपुपारा निवासी जय एंथोनी शादी समारोह में हाथ में बंदूक लिए फायरिंग करता नजर आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।
पटाखा फोड़ने वाली बंदूक से कर रहा था फायरिंग
पुलिस ने जब वीडियो की तस्दीक की, तो पता चला कि आरोपी के पास एक पटाखा फोड़ने वाली बंदूक थी, जिससे वह फायरिंग कर रहा था। बावजूद इसके, इस तरह के कृत्य को अवैध और दहशत फैलाने वाला मानते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।
पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह बंदूक लहराने और फायरिंग करने की घटनाएं न सिर्फ कानून के खिलाफ हैं, बल्कि इससे आम जनता में डर का माहौल भी बन सकता है। इसलिए, ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का गैरकानूनी काम करने से पहले सोचे।
आरोपी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में कोई भी रियायत नहीं बरती जाएगी।
