
आलोक


रतनपुर में स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान.. नेता के समर्थक का एक ग्रामीण युवक से वादविवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि ग्रामीणों ने मंच पर चढ़कर नेता और उनके समर्थकों के साथ झूमाझटकी शुरू कर दी…मामले ने उस वक़्त ज्यादा तूल पकड़ लिया जब एक ग्रामीण ने नेता जी को झापड़ जड़ दिया… घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है..
बिलासपुर की धार्मिक नगरी रतनपुर में राजीव गाँधी यूवा मितान क्लब द्वारा दर्री पारा प्राथमिक स्कुल मे खेल कूद का आयोजन किया था जहाँ स्कुल के बच्चों को पुरुस्कार वितरण करने के लिए रतनपुर ब्लाक अध्यक्ष रमेश सूर्या अपने कार्यकर्ता के साथ पहुचे हुए थे। उनके साथ गए कांग्रेसी कार्यकर्ता गांव के ही एक युवक से किसी बात पर कहासुनी हो गई जिस पर नेता जी ने अपना रौब दिखाते हुए युवक को घण्टो थाने में बिठाया रखा था… बस इसी बात से ग्रामीण नाराज थे और जब नेता जी और उनके समर्थक वहां पर पहुँचे तो नाराज ग्रामीणों ने मंच पर ही नेता जी और उनके समर्थकों पर गुस्सा उतार दिया… वीडियो में ग्रामीणों की नाराजगी इस कदर दिखाई दी कि एक ग्रामीण के द्वारा नेता जी को एक झापड़ भी जड़ दिया गया… एक समर्थक लोगो पर कुर्सी से हमला करने आगे बढ़ गए.. बाद जब पुलिस को जानकारी मिली तो मौके पर पहुँचकर पुलिस ने दोनो पक्षो को शांत कराया..

