आलोक
शराब पीने के लिए बदमाश ने रुपए की मांग की और रुपए ना देने पर मारपीट की है, जिसकी शिकायत तार बाहर थाने में की गई है। तार बहार एफसीआई गोदाम के पास रहने वाले 38 वर्षीय मनोज मांझी की तारबाहर अंडर ब्रिज के पास पान दुकान है। रोज की तरह वह अपनी दुकान बंद कर रात करीब 9:30 बजे घर लौट रहे थे। गुरुवार को इसी दौरान भारत गैस एजेंसी वालिया अपार्टमेंट के पास उन्हें रुपेश सिंह ने रोका और शराब के लिए पैसों की मांग करने लगा। पैसे ना देने पर उसने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। मनोज ने मदद के लिए डायल 112 पर फोन किया तो रुपेश भाग खड़ा हुआ। मनोज की शिकायत है कि वहां पहुंची पुलिस ने उसकी कोई मदद नहीं की। जिसके बाद उसने तारबाहर थाने में इसकी शिकायत दर्ज की है।