मो नासीर
तोरवा थाना क्षेत्र के देवरी डीह नहर पारा में रहने वाली गुड्डी विश्वकर्मा के आंगन में बुधवार को एक नवजात शिशु की लाश मिली। शिशु की उम्र 15 से 20 दिन की जान पड़ रही है । किसी निर्दयी ने शिशु को दो भागों में विभक्त कर उसकी जान ले ली थी और फिर लाश को गुड्डी विश्वकर्मा के आंगन में फेंक कर फरार हो गया था। तोरवा पुलिस जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। मौके का मुआयना कर फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने भी जानकारी जुटाई है, लेकिन अब तक नवजात शिशु की मौत और उसका जान लेने वाला कौन है इसकी कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है तो वहीं पंचनामा कर अपराधियों की तलाश की जा रही है।