पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह भा.पु.से. द्वारा मुंगेली जिले में अपनी पदस्थापना के बाद सम्पूर्ण जिले में असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने चलाये जा रहे विशेष अभियान के साथ-साथ लंबे समय से फरार आरोपियों एवं स्थाई वारंटियों की गिरफतारी के संबंध में दिये गये कड़े निर्देशो परिपेक्ष्य में पुलिस चौकी चिल्फी द्वारा मुखबीरो का जाल बिछाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय एवं पुलिस उप अधीक्षक लोरमी श्रीमती माधुरी धीरही के मार्ग दर्शन पर माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश मुंगेली द्वारा 21 वर्ष पूर्व जारी स्थाई वारंट के वारंटी शशि कुमार पिता श्रीराम टण्डन निवासी छीतापार थाना चिल्फी जिला मुंगेली (छ.ग.) जो घटना के बाद से अपने सकुनत से फरार होकर अदम पता था और गिरफ्तारी से बचने के लिए भोपाल (मध्यप्रदेश) चला गया था जिसकी पतासाजी के लिए पुलिस थाना चिल्फी द्वारा मुखबीरो का जाल बिछाकर सायबर सेल मुंगेली से तकनीकी सहायता प्राप्त कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की और उक्त स्थायी वारंटी को माननीय अपर सत्र न्यायालय मुंगेली में पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा वारंटी को जिला जेल मुंगेली भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चिल्फी सउनि सुशील कुमार बन्छोर आर. देवीचंद नवरंग, दिलेश्वर साहू एवं कृष्णानंद साहू की सराहनीय एवं उल्लेखनीय भूमिका रही।