
आलोक

बिलासपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना में एक बार फिर बिलासपुर के ऑटो चालकों की गुंडागर्दी उजागर हुई है। ऑटो ड्राइवर ने जबरन किराया वसूली के लिए डायलिसिस करा कर लौट रहे किडनी पेशेंट की इस कदर पिटाई कर दी कि उसे वापस अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
अरविंद मार्ग पर रहने वाले 52 वर्षीय जयंत यादव किडनी की बीमारी से ग्रसित है और उन्हें नियमित डायलिसिस कराने अस्पताल जाना पड़ता है। 16 दिसंबर को भी वे बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में डायलिसिस कराने गए थे। जिसके बाद घर लौटने के लिए उन्होंने एक ऑटो को रोका। ऑटो चालक ने उनसे दुगना किराया मांगा, जिस पर दोनों के बीच मोलभाव होने लगा।
इसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने बताया कि वह सीपत चौक होते हुए बस स्टैंड जाएगा। इस पर जयंत ने बताया कि उनका भी घर रास्ते में ही पड़ता है और वह अपने घर के नजदीक उतर जाएंगे। जिसके बाद वे ऑटो क्रमांक CG10 AP 5055 में सवार होकर सीपत चौक की ओर चले गए। नियत स्थान अपने घर के करीब उतर कर उन्होंने उचित किराया दिया तो ऑटो चालक भड़क गया और वह उन से दोगुना किराया मांगने लगा। गुस्से में आग बबूला ऑटो चालक ने इसी बात पर जयंत यादव को सड़क पर पटक दिया और लात घूंसों से उनकी पिटाई करने लगा। आसपास खड़े लोगों ने बीच-बचाव किया तो मौका देखकर ऑटो चालक भाग खड़ा हुआ । इस मारपीट में बुरी तरह से जख्मी हुए जयंत यादव को वापस अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इलाज के बाद हालात ठीक होने पर उन्होंने थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस ऑटो के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
और घर जाने के लिए ड्राइवर ऑटो क्रमांक सीजी 05 जैन को बताया कि वह सीपत चौक होते हुए बस स्टैंड जाना है रास्ते में उतर जाएगा इसके बाद यादों में बैठकर नियत स्थान पर बैठने के बाद होटल को किराया दिया उसके पास पैसे नहीं है और उसकी पिटाई करने लगा आस पास पहुंचे तो खड़ा हुआ उनकी तबीयत ठीक होने के बाद उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की है पुलिस ऑटो नंबर के आधार पर चालक की तलाश कर रही है
