सीयू छात्र की मौत का राज गहराया — हत्या या हादसा, सवालों के घेरे में यूनिवर्सिटी प्रबंधन

बिलासपुर। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयू) के छात्र अर्सलान अंसारी की मौत का रहस्य और गहराता जा रहा है। तीन दिन से लापता रहे छात्र का शव यूनिवर्सिटी परिसर स्थित तालाब में मिलने के बाद अब कई सवाल खड़े हो गए हैं। रविवार को छात्र के पिता अरशद अयूब अंसारी बिलासपुर पहुंचे और शव की पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन सिर पर चोट के निशान, तालाब में मिला मोबाइल और पेंट इस घटना को संदिग्ध बना रहे हैं।

पिता ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार

अर्सलान के पिता ने साफ तौर पर कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही के कारण ही उनके बेटे की जान गई। उन्होंने बताया कि बेटे के गायब होने की सूचना देने के बावजूद प्रबंधन ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। यहां तक कि एफआईआर कराने की कोशिश करने पर थाने में भी उन्हें अनसुना कर दिया गया। अरशद अयूब ने कहा कि “मेरे बेटे की मौत के बाद भी यूनिवर्सिटी और पुलिस प्रशासन सिर्फ जल्दबाजी में पोस्टमार्टम कर शव भेजना चाहते थे।”

सिर पर चोट के निशान, जांच में उलझा मामला

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार छात्र के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। हालांकि पुलिस ने प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की संभावना जताई है। इस बीच, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।

सीएसपी कोतवाली गगन कुमार (आईपीएस) ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा —

“प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की बात सामने आई है। सिर पर चोट के निशान की जानकारी मुझे नहीं है। यदि जांच में कुछ संदिग्ध मिला, तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।”

छात्रों का आरोप — संवेदनहीन है यूनिवर्सिटी प्रबंधन

सीयू के छात्रों ने इस पूरे घटनाक्रम पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की संवेदनहीनता पर सवाल उठाए हैं। साथी छात्र की मौत के बावजूद रविवार को परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिससे छात्र संगठनों में आक्रोश है। एबीवीपी ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हॉस्टल प्रबंधन पर भी सवाल

अर्सलान के गायब होने के तीन दिन बाद भी हॉस्टल प्रबंधन को सूचना नहीं होने पर भी सवाल उठ रहे हैं। छात्र के छोटे भाई गौहर अंसारी ने बताया कि वे यूनिवर्सिटी पहुंचकर भाई का हॉस्टल कमरा (नं. 45) देखना चाहते थे, लेकिन प्रबंधन ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया

सुलगते सवाल

  • क्या छात्र दुर्घटनावश तालाब में गिरा या किसी ने धक्का दिया?
  • छात्र अंडरवियर में क्यों था, और उसकी पैंट तालाब में कैसे मिली?
  • हॉस्टल प्रबंधन को छात्र के गायब होने की खबर क्यों नहीं हुई?
  • यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लापरवाही क्यों की?

अभी रिपोर्ट का इंतजार

रविवार को पोस्टमार्टम तो पूरा हो गया, लेकिन रिपोर्ट अभी नहीं सौंपी गई है। परिजनों ने निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारियों पर एफआईआर की मांग की है। फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!