

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली जब सिरगिट्टी क्षेत्र के बन्नाक चौक के पास हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक, एक संदिग्ध व्यक्ति राहगीरों को देसी कट्टे के बल पर धमका रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाश भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान विकास उर्फ बाके सिंह के पास से देसी कट्टा बरामद हुआ, जबकि उसके साथी अरुण यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार विकास उर्फ बाके सिंह रामजी नगर, सिरगिट्टी का रहने वाला है, जबकि अरुण यादव लाल पारा, सिरगिट्टी का निवासी है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

पीएम मोदी के आगमन से पहले अवैध हथियारों की बरामदगी सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपियों के तार किसी बड़े गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं और वे हथियार के साथ इलाके में क्या करने वाले थे।
