
आलोक

बिलासपुर में बढ़ते अपराधों को लेकर हर तरफ आलोचना हो रही है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने आग में घी का काम किया। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ बदमाश किस्म के युवक बेखौफ होकर बिलासपुर केंद्रीय जेल के सामने तलवार लहरा कर जश्न मना रहे हैं। इससे पुलिस और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे। सिविल लाइन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और घटना को संज्ञान में लेते हुए वीडियो के आधार पर मोहम्मद सोहेल खान, साकिर खान, मोहम्मद समीर रज़ा को गिरफ्तार किया है, जिनके पास घटना में प्रयुक्त लोहे का तलवार भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


