
यूनुस मेमन

रतनपुर के श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर प्रबंधन के द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी निशुल्क सामूहिक विवाह
25 जनवरी ,2023, भैरव मंदिर परिसर में किया जाएगा जिसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरुआत हो गई है ,

वहीँ मंदिर मुख्य पुजारी एवं प्रबंधक पं जागेश्वर अवस्थी ने बताया की सामुहिक विवाह के लिए वर वधु के माता पिता या उनके परिजन के सहमति से
विवाह के लिए पंजीयन होगा |
जिसमें वधुओं को चांदी की पायल चांदी, की बिछिया,
पचाहर बर्तन एवं वर वधु को पूजन की सामग्री मंदिर की ओर से दोनों पक्ष को दिया जाएगा साथी उनके श्रृंगार की सामग्री भी दिया जाएगा
एवं वर वधु के परिवार के सदस्यों के लिए भोजन की व्यवस्था की जायेगी |
विवाह के पंजीयन की अंतिम समय 20 जनवरी तक
विवाह में बढ़ रहे हैं खर्च को रोकने की के लिए हर साल सामूहिक विवाह श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर के प्रबंधक पंडित जागेश्वर अवस्थी के द्वारा कराए जाते हैं जिसमें सभी वर वधु को वैदिक रीति रिवाज के
साथ विवाह संपन्न किया जाता है |
मंदिर में समय समय पर
समाजिक एवं धार्मिक अनुष्ठान का भी आयोजन होते हैं
भगवान श्री भैरव जी की जयंती के अवसर पर
हर साल सामुहिक विवाह
एवं ब्राह्मण बालकों का
निःशुल्क उपनयन संस्कार किया जाता था ,
लेकिन 2022, नवंबर में
शुक्र ग्रह अस्त होने की वजह से सामूहिक विवाह को आगे बढ़ाकर गुप्त नवरात्रि के चतुथी तिथि को जा रहे हैं यह आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ रहे फिजूल खर्च को रोकने के लिए सामुहिक विवाह संपन्न कराए जाएंगे
