

बिलासपुर। आज विश्वरत्न बोधिसत्व डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 66वे परिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर युवा मंच के द्वारा तालापारा एवं पंचशील नगर आनंद बुद्ध विहार यदुनंदन नगर में मोमबत्ती रैली निकाली गई तथा अंबेडकर प्रतिमा में वंदना की गई प्रात: 7 बजे से ही बाबा साहेब प्रतिमा स्थल (बिलासा गर्ल्स डिग्री कालेज के सामने) नंदन वंदन कर माल्यार्पण करने विभिन्न संगठन के लोग पहुंचे । पंचशील नगर आनंद बौद्ध विहार से रैली निकाली गई जो यदुनंदन नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बाजार चौक पहुंची एवं वापस पंचशील नगर बाबासाहेब के प्रतिमा स्थल पर समापन हुआ।
अंबेडकर युवा मंच के द्वारा आज बाबासाहेब को भी परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तालापारा संध्या 5:30 बजे सैकड़ों की संख्या में जन एकत्रित होकर संजय नगर तालापारा से मौन मोमबत्ती रैली निकली जो मगरपारा होते हुए अंबेडकर चौक प्रार्थना स्थल पहुंची जो संध्या 6 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर से होते हुए बाबा प्रतिमा स्थल पहुंची।
प्रतिमा स्थल पर अंबेडकर युवा मंच के सदस्यों तथा समाज के प्रमुख जनों ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला । मोमबत्ती रैली में प्रमुख रुप से अंबेडकर युवा मंच के नितेश अंबादे, कुणाल रामटेके, देवेंद्र मोटघरे, मिलिंद खोबरागड़े, संघमित्रा वाहने, वर्षा रामटेके, तथा समाज के प्रमुख हरीश वाहने नरेंद्र रामटेके समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए साथ ही पंचशील नगर बौद्ध समाज के अध्यक्ष विनोद बौद्ध, संतोष बौद्ध, जितेंद्र भावे, संतोष बौद्ध, छनीराम वाल्दे, माणिकचंद बौद्ध, राहुल बौद्ध, राजा नंदेश्वर, अंकित बौद्ध, शीला जामुलकर , छाया बौद्ध, नीलू भिमटे, पूनम बौद्ध, प्रज्ञा मेश्राम, पायल राउत एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

अंबेडकर युवा मंच ने कहा है कि कि हमारी भलाई और मुक्ति का एक ही मार्ग है और वह है सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई/ अभ्यास करना।।
बाबा साहेब ज्ञान हासिल कर प्रज्ञा के सूर्य कहलाए.. हर भारतीय को भी ज्ञान के क्षेत्र में अत्यधिक प्रयत्न करनें की आवश्यकता है। यही हमारी बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं दूसरी ओर पंचशील नगर आनंद बौद्ध विहार में भी बौद्ध समाज के द्वारा आयोजित रैली में भी सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व बच्चे शामिल हुए।
