
यूनुस मेमन

रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा स्थित धान मंडी कार्यालय में रखें बांट लोहे का तराजू और पुराना जनरेटर कोई चुरा ले गया था ।जिसकी शिकायत नवीन कश्यप ने थाने में की थी । पता चला कि हरे रंग की ऑटो में दो व्यक्ति इन सामान को भरकर ले गए थे। मुखबिर से पुलिस ने संदेहियो का पता लगाया, जिसके बाद खमतराई सरकंडा में रहने वाले विजय लहरें और जबड़ा पारा सरकंडा में रहने वाले मनोज निषाद को पकड़ा गया। जिन के कब्जे से तराजू, बाट और जनरेटर बरामद किया गया। उन्होंने चोरी में जिस ऑटो का इस्तेमाल किया था, पुलिस ने उसे भी जप्त कर लिया है ।

वही रतनपुर पुलिस को अवैध शराब पकड़ने में भी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 2 लीटर कच्चा महुआ शराब के साथ ₹200 भी जब किया है। इस मामले में घासी पुर निवासी मिथिलेश मरावी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि घासीपुर में एक व्यक्ति सड़क किनारे अपनी दुकान में कच्ची महुआ शराब अवैध तौर पर बेच रहा है। पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी के पास से 2 लीटर महुआ शराब मिला जिसकी कीमत ₹300 थी। वही शराब बेचने से हांसिल ₹200 भी पुलिस ने जप्त किए है।
