

मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान आया है । मंत्री अमरजीत भगत ने राहुल गांधी को पंडित राहुल गांधी कह कर आज संबोधित करते हुए कहा कि राहुल और उनका परिवार शुरू से ही पूजा पाठ वाला परिवार है । मंत्री अमरजीत भगत ने राहुल गांधी के हिंदुत्व के तरफ झुकाव को लेकर पूछे गए प्रश्न पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें पंडित राहुल गांधी कहकर संबोधित किया । इसके अलावा किसी खुलासे की घोषणा करने के प्रश्न पर जवाब देते मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि फिलहाल समय नहीं आया है,अभी राज को राज ही रहने दो । ऐसा कयास लगाया जा रह है कि मंत्री अमरजीत भगत भानुप्रतापपुर के बीजेपी प्रत्याशी के संदर्भ में आनेवाले दिनों में कुछ खुलासा कर सकते हैं । ईडी के छापेमारी के संदर्भ में प्रश्न का जवाब देते अमरजीत भगत ने कहा कि यह केंद्र के इशारे पर करवाया जा रहा है,यह भारतीय प्रजातंत्र के लिए खतरा है । मंत्री अमरजीत भगत ने भानुप्रतापपुर बीजेपी प्रत्याशी पर हमलावर अंदाज में कहा कि जो अपराधी होता है वो ऊंची आवाज में बोलता है,लेकिन वो डरा होता है ।
