
यूनुस मेमन

रतनपुर महामाया चौक में रात 12:00 बजे के आसपास एक ट्रक होकर मिटाउन होटल में जा घुसी, जिसने होटल के बाहर एक ठेले में चाय एवं पान दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। रात में हुई घटना की वजह से बड़ा हादसा टल गया नहीं तो व्यस्त रहने वाले चौक में बड़ी घटना घट सकती थी। ट्रक में टावर के निकले हुए सामान लोड है जोकि बिलासपुर की तरफ से रतनपुर होते हुए बैकुंठपुर जा रही थी, गाड़ी क्रमांक सीजी 04 एच एक्स 6777 है। रतनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
