



सिम्स, ब्लड सेंटर द्वारा एड्स दिवस के उपलक्ष्य में “केंडल मार्च” आयोजित कर लोगो को जागरूक किया गया है। ब्लड सेंटर के समस्त चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सिम्स प्रांगढ से रिवर व्यु रोड़ तक रैली का आयोजन किया गया। रक्तदान तथा एड्स संबंधित विभिन्न स्लोगन लिखी पट्टिका ने लोगो का ध्यान इस रैली की ओर खीचा। ब्लड सेंटर में आने वाले प्रत्येक रक्तदाता को रेड रिबन लगाकर स्वागत किया गया । सिम्स ब्लड सेंटर अपने फेसबुक पेज पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं तथा शिविरों की जानकारी उपलब्ध कराता रहता है। इसी तारतम्य में एड्स दिवस के उपलक्ष्य में इंस्टाग्राम पेज का शुभारम्भ किया गया। सिम्स में अध्यनरत् छात्र / छाताओं हेतु ऑनलाईन इंस्टा रील कम्पटीसन आयोजित किया गया। प्रथम सेमेस्टर के छात्र / छाताओं के द्वारा एड्स जागरूकता संबंधित पोस्टर तैयार कर रैली में प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर सिम्स के एम.आर.डी. विभाग में पम्पलेट वितरण कर आगंतुकों को जागरूक किया गया । रिवर व्यु में रैली समापन पश्चात् वहाँ उपस्थित जन सामान्य को एड्स संबंधित तथ्यों से अवगत कराया गया। जहाँ जन सामान्य के द्वारा विभिन्न प्रश्न कर अपनी आशंकाओं को दूर किया गया।

उक्त कार्याक्रम का आयोजन डॉ. भानू प्रताप सिंह डायेरक्टर प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी के मार्गदर्शन तथा डॉ. साधना बागड़े प्रभारी विभागाध्यक्ष एवं डॉ. सुपर्णा गांगुली प्रभारी अधिकारी ब्लड सेंटर की अगुवाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. चित्रांगी बरपाण्डेय, डॉ. ज्योति पोर्त, डॉ. अंकी सलूजा, डॉ. नागेन्द्र साहू, डॉ. मनोज क्षत्री, डॉ. ईशान साहू, डॉ. आकृति श्रुति, डॉ. रश्मि साहू, डॉ. अनिल कुमार सक्सेना, जागृति तिवारी, सुनीता अब्राहम, अन्नपूर्णा सिंह, किशोर सिंह सिदार, नरेन्द्र कुमार, रोशनी इंग्ले, तृप्ति गोस्वामी, सुमन कुमार मिरी, सीताराम कंवर, अभिषेक’ जेकब, दिनेश कुर्रे, अजय साहू, सुरेश वर्मा, महेश श्रीवास तथा सिम्स के गार्ड आदि उपस्थित हुये ।
