बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर का तबादला हो चुका है, वो करीब 1 साल तक बिलासपुर में रहीं। उनके इस सफल कार्यकाल के लिए बधाई देने और सहयोग के लिए आभार जताने सोमवार को पंजाबी मानव सेवा समिति के सदस्य उनके पास पहुंचे, जहां उनका सम्मान करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में हत्या, लूटमार और तमाम अपराधों को 100% सुलझाया गया। साथ ही यातायात व्यवस्था एवं गुंडागर्दी रोकने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान पंजाबी मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह अरोरा, संरक्षक सुरेंद्र सिंह गुंबर आदि मौजूद थे, जिन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में पारुल माथुर बिलासपुर की आईजी के रूप में अपनी सेवा शहर को एक बार फिर देंगी।