रेलवे अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन बना इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट

आज का फाइनल मैच इलेक्ट्रिकल विरुद्ध इंजीनियरिंग के मध्य खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पांडेय, अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा रहे साथ ही अन्य अधिकारियों में डी.एस.तोमर, वी.रवि, राजधारी यादव, अनुराग कुमार सिंह, बी.कृष्ण कुमार, मंडल समन्वयक मजदूर कांग्रेस एवं 90 वर्षीय वर्धू अन्ना खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु मैदान में उपस्थित रहे एवं सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इलेक्ट्रिकल ने यह मैच 2-0 से जीता।

मैच के शुरुआत से ही इलेक्ट्रिकल चैंपियन की तरह खेलना आरंभ कि और मैंच के 10वे मिनट में सुभाष मुंडिया ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मैच के कुछ ही क्षणों बाद सुभाष मुंडिया ने दूसरा गोल भी दाग दिया। इस प्रकार पहले हाफ में इलेक्ट्रीकल ने 2-0 की बढ़त बनाई।

दूसरे हाफ में इंजीनियरिंग ने रणनीति बनाकर इलेक्ट्रिकल पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की एवं उन्हें एक मौका भी मिला जब आकाश महतो के क्रॉस को फॉरवर्ड विश्वनाथ सही दिशा नही दे पाए। आखिर यह मैच इलेक्ट्रिकल ने 2-0 से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच इलेक्ट्रिकल के सुभाष मुंडिया को चुना गया।

अन्य पुरस्कारों में बेस्ट गोल कीपर देवेंद्र टूडू (इलेक्ट्रिकल), बेस्ट डिफेंडर सुशील टुडू (इलेक्ट्रिकल), बेस्ट हाफ प्रकाश लिंडा (इलेक्ट्रिकल), बेस्ट फॉरवर्ड अभिषेक यादव (इंजीनियरिंग), मैन ऑफ द टूर्नामेंट सुभाष मुंडिया (इलेक्ट्रिकल)। एक विशेष सम्मान मैकेनिकल के 60 वर्षीय खिलाड़ी बी.वी.एन कुमार को शॉल श्रीफल से डीआरएम ने सम्मानित किया जो इस उम्र में भी भाग लिए। विजेता टीम इलेक्ट्रिकल को चमचमाती ट्रॉफी एवं 11000 रुपए नगद, उप विजेता इंजीनियरिंग को 7000 रुपए नगद एवं ट्रॉफी दिया गया।

निर्णायक की भूमिका में सानंद वस्त्रकार, ई. सुनील राव, पी.सुमन, नंदिता, पी.वर्षा एवं रश्मि कैवर्थ ने मैच सम्पन्न कराया। अपनी-अपनी टीमों का उत्साहवर्धन करने हेतु जी.एस.आईच, अनिल रजक, पार्थो चटर्जी, जी.आर.मोहन, राणा नंदी, रमेश बाबू, शांतनु घोष, रंजन सिंघा, एम.आई.सी मेंबर अजय यादव, सी.नवीन कुमार, अमरनाथ सिंह, रतीन ढल, एडवर्ड जोसेफ, एस.एम.जयप्रकाश, अमरनाथ सिंह, गोपी राव, उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!