

आचार्य श्री मोहित कृष्ण शर्मा जी ने बताया कि सप्त दिविय श्रीमद्भागवत कथा अंतर गत आज सप्तम दीव की कथा,
श्री सुदामा चरित्र की कथा,
भागवत सार की कथा होगी

कथा विश्राम पश्चात व्यासपूजन एवं चढ़ोत्तरी होगी।
तत्पश्चात पुष्पों की होली होगी।

आचार्य मोहित कृष्ण शर्मा जी द्वारा मधुर एवम मनमोहक रूप में श्रीमद भागवत कथा का वर्णन करने से पूरा कॉलोनी भक्तिमय हो गया है।प्रतिदिन यहां के निवासी श्री कृष्ण जी की विभिन्न लीलाओं का वर्णन सुन आत्ममुग्ध हो रहे हैं।
