

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजुर ब्रेकिंग,,,
आधी रात को नक्सलियों 4 वाहनों को किया आग के हवाले,,,अन्तागढ़ ब्लॉक के चारगांव माइन्स में नक्सलियों ने बीती रात जमकर मचाया उत्पात,,,दो चार पहिया और दो हाईवा वाहनों की किया आग के हवाले।होटल व्यवसायी को दो निजी गाड़ी को भी आग के हवाले किया।2014 के आस पास 20 से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था।एक सप्ताह पहले पूर्व उप सरपंच सियाराम को भी नक्सलियो ने गोली मारी थी।इस इलाके में नक्सली गति विधि बढ़ गई है,
घटना लगभग दो बजे रात की बताई जा रही सिकसोड थाना क्षेत्र का पुरा मामला,,,कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि ।
