सरकंडा पुलिस काफी दिनों से मोटरसाइकिल चोर को ढूंढ रही थी। 22 अगस्त को राजकिशोर नगर निवासी गोपाल प्रसाद चंद्रा ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी होंडा हार्नेट मोटरसाइकिल अपोलो अस्पताल के गेट के बाहर से चोरी हो गई है। मोटरसाइकिल की जानकारी जुटाकर पुलिस आरोपी को ढूंढ रही थी। इधर वाहन चेकिंग के दौरान वही मोटरसाइकिल लिंगियाडीह निवासी राजेंद्र राजपूत चलाता नजर आया। आरोपी को पकड़कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपोलो अस्पताल के गेट के बाहर से होंडा हॉरनेट चोरी करने के बाद स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसके पास से मोटरसाइकिल जप्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।