ना सिरगिटटी पुलिस की त्वरित कार्यवाही,एमजी शो रूम से कार चोरी करने वाले व्यक्ति पर की गई कार्यवाही चोरी हुई मशरूका किया गया बरामद।


’’ आरोपी के कब्जे से चोरी हुई कार एम.जी.हेक्टर कार क्र. सीजी10बीडी 3706 कीमती 20 लाख रू. किया गया जप्त।
’’ आरोपी को रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।
’’ नाम आरोपी – अभिषेक मसीह पिता स्व. श्री राजेन्द्र मसीह उम्र 26 वर्ष निवासी मिशन अस्पताल रामनगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर।

प्रार्थी राम पाटनवार पिता प्रमोद पाटनवार उम्र 29 वर्ष निवासी सरोज विहार सरकण्डा बिलासपुर द्वारा दिनांक 19.04.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.04.2022 को दोपहर 01.00 बजे करीब एमजी शोरूम सिरगिट्टी मे एक व्यक्ति अपनी कार क्रमांक एमजी हेक्टर सीजी10बीडी 3706 को सर्विंिसग कराने शोरूम छोडा हुआ था इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार का ड्राईवर बताकर एम.जी. हेक्टर क्रमांक सीजी10बीडी 3706 को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर तत्काल विवेचना मे लिया गया तभी घटनास्थल के आसपास लोगो द्वारा मिशन अस्पताल निवासी अभिषेक मसीह को कार चलाते हुये देखा गया है कि सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर अभिषेक मसीह के घर पतासाजी टीम रवाना किया गया तभी अभिषेक मसीह इन्दु चैक बिलासपुर तिराहे के पास कार ले जाते पाया गया जिन्हे रूकवाकर पूछताछ कर कार रखने के संबंध मे दस्तावेज पेश करने पर किसी प्रकार का कागजात पेश नही कर सका एवं चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से एमजी हेक्टर सीजी10बीडी 3706 जप्त कर आरोपी को दिनांक 20.04.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत आरक्षक, शशीकांत जायसवाल, देवेन्द्र भोषले व सुरेन्द्र पटले की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!