

विवाह के 12 साल बाद पति दहेज प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। बिलासपुर में रहने वाली पुष्पा धनकर का विवाह दुर्गा निवासी माइनिंग कंपनी में दलाल का काम करने वाले हेमंत धनकर के साथ 12 साल पहले हुई थी । शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल पक्ष अलग-अलग मुद्दों को लेकर पुष्पा को प्रताड़ित करने लगा। पुष्पा का कहना है कि 12 सालों में वह केवल 3 साल ही अपने ससुराल में ठीक-ठाक जीवन गुजर पाई है । लगातार पति और ससुराल पक्ष से प्रताड़ित होने के बाद पुष्पा धनकर ने इसकी शिकायत बिलासपुर महिला थाने में की थी। नियम अनुसार पुलिस ने दोनों पक्षों को बिठाकर समझाइए देने के लिए काउंसलिंग भी कराई लेकिन फिर भी इसका कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा। इसके बाद पुष्पा धनकर की रिपोर्ट पर 498 ए दंड संहिता के तहत कार्यवाही करते हुए पति हेमंत धनकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
