पत्नी के साथ मारपीट करने से नाराज है एक भाई ने दूसरे भाई की पीट कर हत्या कर दी । थाना गौरेला अंतर्गत चूकती पानी में गणेश और संतराम दोनों सगे भाई रहते थे। गणेश आये दिन संतराम और उसकी पत्नी शफिला बाई से भी झगड़ा करता रहता था घटना वाले दिन भी संतराम घर पर नहीं था तो गणेश संतराम की पत्नी शफिला बाई के साथ झगड़ा करते हुए मारपीट कर रहा था। संतराम लौटा तो यह दृश्य देखकर अपना आपा खो बैठा और उसने डंडे से गणेश के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे गणेश बेहोश होकर वहीं गिर गया। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती गणेश की 27 नवंबर को मौत हो गई। इसकी सूचना पाकर गौरेला पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक अक्सर शराब पीकर अपनी भाभी के साथ बदतमीजी किया करता था। घटना वाले दिन भी गणेश शराब पीकर आया था और अपनी भाभी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। इतना ही नहीं उसने अपनी भतीजी को भी नहीं छोड़ा। इस दौरान जंगल में लकड़ी काटने गए संतराम को फोन कर इसकी जानकारी दी गई। घर लौट कर जब संतराम ने गणेश की हरकतें देखी तो उससे सहा नहीं गया और उसने गणेश की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी । इधर रविवार को इलाज के दौरान गणेश की मौत बिलासपुर में हो गई।