रिकार्ड अपडेट नहीं रखने पर कानूनगो को शोकॉज नोटिस

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का लिया जायजा

कृष्णकुंज में लगाये पीपल के पौधे

प्राकृतिक आपदा पीड़ित 4 परिवारों को बांटी 16 लाख की सहायता राशि के चेक

अधिवक्ताओं एवं किसानों से भी मुलाकात कर सुनी समस्याएं

बिलासपुर, 28 नवम्बर 2022/संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज कलेक्टर सौरभकुमार के साथ बिल्हा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सहित तहसील कार्यालय बोदरी एवं बिल्हा का निरीक्षण किया। उन्होंने इन कार्यालयों की विभिन्न शाखाओं के काम-काज, संधारित पंजी एवं इनके रख-रखाव का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। बिल्हा तहसील के कानूनगो द्वारा कार्यालयीन रिकार्ड अपडेट नहीं रखे जाने पर शोकॉज नोटिस जारी किये। उन्होंने बिल्हा तहसील के रहंगी, सकरी के बच्चनबाई उमावि एवं बिलासपुर के सेफर स्कूल का दौरा कर मतदाता सूची अपडेशन एवं आधार सीडिंग की प्रगति की जानकारी ली। डॉ. अलंग ने बिल्हा में नवनिर्मित कृष्णकुंज में पीपल और कलेक्टर ने बरगद के पौधे लगाए। डॉ. अलंग ने बिल्हा तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं और विभिन्न कामों से आये ग्रामीणों और किसानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने आरबीसी 6-4 के तहत बिल्हा तहसील के चार हितग्राहियों को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किये।
         गौरतलब है कि कमिश्नर डॉ अलंग भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रोल ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने बिलासपुर के सेफर स्कूल, तखतपुर के सकरी बच्चनबाई उमावि और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के रहंगी स्कूल मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने इस संबंध में अभिहित अधिकारी एवं बीएलओ से चर्चा कर प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने हिदायत दी कि पुनरीक्षण कार्य का गांवों में कोटवार एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अच्छी तरह से प्रचार-प्रसार कराएं। कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम जोड़वाने से वंचित नहीं होने चाहिए। उन्होंने मतदाता सूची में आधार सीडिग करवाने के लिए भी मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। मालूम हो कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फिलहाल मतदाता सूची में नाम जोड़ने, काटने अथवा संशोधन करने के काम चल रहे हैं। यह अभियान 8 दिसम्बर तक चलेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय को अब तक की स्थिति में 10,836 नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन के लिए आवेदन मिल चुके हैं।


         डॉ. अलंग ने एसडीएम एवं तहसील कार्यालयों में राजस्व न्यायालयों के काम-काज का भी सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालय, डब्ल्यूबीएन, नायब नाजिर, कानूनगो, डेटा सेन्टर आदि शाखाओं में पहुंचकर संबंधित प्रभारी क्लर्क से उनके दायित्व एवं काम करने के तौर-तरीकों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग का काम बड़ा संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण होता है। कोर्ट द्वारा निर्णय के उपरांत तुरंत रिकार्ड दुरूस्त हो जाये। उन्होंने नामांतरण, बटवारा, अर्थदण्ड, दाण्डिक प्रकरण, पटवारी प्रतिवेदन, डायवर्सन आदि की समीक्षा की। डॉ. अलंग ने रहंगी स्कूल में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिला समूहो से भी मुलाकात कर बन रहे भोजन का अवलोकन किया। उन्होंने अपने समक्ष पुस्तक पढ़वाकर प्रायमरी स्कूल के बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता का भी परीक्षण किया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर अखिलेश साहू, बिलासपुर एसडीएम श्रीकांत वर्मा, बिल्हा एसडीएम सुभाष राज, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललिता भगत सहित तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!