बिलासपुर। मोर आवास मोर अधिकार बहुत बड़ा मुद्दा है, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गरीब, मजदूर, किसानों का हक मार कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित कर रखा है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा विपक्षी दल के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ग्राम पंचायत स्तर से विरोध प्रकट करते हुए विधानसभा, जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर आंदोलन और प्रदर्शन करेगी और 20 जनवरी को दुर्ग में राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रदेश के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज यहॉ भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आव्हान किया कि 20 जनवरी को 2023 को दुर्ग में आयोजित आंदोलन में अधिक अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल होना है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में आयोजित महतारी हुंकार रैली की भीड़ मैने आज तक बिलासपुर के इतिहास में कभी नही देखा। म.प्र. से लेकर अब तक महिलाओं का ऐसा ऐतिहासिक जमावड़ा शहर के लोगों ने भी पहली बार देखा और अब यह रिकार्ड दुर्ग में टूटना चाहिए।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब मजदूर बेसहारा लोगो को आवास आवंटन की दिशा में कोई काम नही किया। उनके ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस सिंहदेव ने क्षुब्ध होकर लोगों की मांग को पूरा नहीं कर पाने के कारण इस विभाग से छुट्टी पाली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जबान हमेशा फिसलती रहती है सुबह कुछ दोपहर कुछ और शाम में कुछ और बोलते है। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री गरीबो को आवास आवंटित नहीं कर सकते ऐसे मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में अपना आर्थिक माडल का ढोल पीटते रहते है। हमे ऐसा माडल नहीं चाहिए जहॉ गरीबो का भला नहीं होता हो। श्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्षी पार्टी है और वह गरीबों किसानों और मजदूरों के हक में एक विपक्षी दल के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है। भारतीय जनता पार्टी इन्हीं सब मुद्दों को लेकर पंचायत, विधानसभा, जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर पर अभियान चला रही है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि सभी कच्चे मकान पक्के काम में बदल जाय और आवासहीनों को सिर ढंकने आवास मिल जाय हमें उनके सपनों को पूरा करना है।


इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा स्तर पर आवास हीनों से संपर्क करने को कहा और उन्हें भाजपा द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने आमंत्रण देने कहा। उन्होंने कहा कि जनता की भावनाओं के अनुरूप जनता के मुद्दे समस्याओं और उनकी मांगो को आप लोगों को उठाना चाहिए। कांग्रेस शासन के 4 वर्षो के शासनकाल का जनता मूल्यांकन करने लग गई है और भाजपा सरकार से तुलना कर भाजपा शासन काल की तारीफ करती है।


जिला भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने प्रारंभ में बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने मंडल अध्यक्षों, मोर आवास मोर अधिकार के प्रभारी एवं सहप्रभारियों को दिए गए दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से करने को कहा।
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद लखनलाल साहू, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजा पाण्डेय, राजेश त्रिवेदी, लवकुश कश्यप, घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, गुलशन ऋषि, गिरीश शुक्ला, कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, अवधेश अग्रवाल, राकेश चंद्राकर, सुनीता मानिकपुरी, राजेश सूर्यवंशी, निखिल केशरवानी, जयश्री चौकसे, चन्द्रप्रकाश सूर्या, सैय्यद मकबूल अली, चंद्रप्रकाश मिश्रा, जुगल अग्रवाल, संदीप दास, बलराम देवांगन, जनक देवांगन, हरनारायण तिवारी, तिरिथराम यादव, महराज सिंह नायक, राजेश कश्यप, दयाशंकर तिवारी, बेनी गुप्ता, नारायण तावड़कर, मनीष अग्रवाल, दीपक सिंह, पल्लव धर, राकेश मिश्रा, कृष्णकुमार शुक्ला, आशीष पटेल, अंकित गुप्ता, सीमा पाण्डेय, अशोक कौशिक, अनिल सिंह, रामलाल साहू, राजेश सिंह, नारायण गोस्वामी, अमित तिवारी, अमित चतुर्वेदी, लक्ष्मीनारायण कश्यप, कमल कौशिक, प्रकाश यादव, सीनू राव, पवन श्रीवास, अजय सिंह, राधेश्याम मिश्रा, रंजीत सिंह, रामनिवास शर्मा, अभिलेश यादव, सुलेश पाण्डेय, विनोद बंजारे, विनोद यादव, प्रदीप कौशिक, यदुराम साहू, योगेश बोले, मनीराम ध्रुव, नरेन्द्र कोशले, तिलकराम देवांगन, रिंकू मित्रा, विजय ताम्रकार, नवीन मसीह, प्रदीप शुक्ला, मिंटु पंजवानी, अमित सोनी, कमल छाबड़ा, घनश्याम रात्रे, रामनारायण भारद्वाज, रामचरण वस्त्रकार, बीपी सिंह, संध्या सिंह, संतोष वर्मा, पेशीराम जायसवाल, विष्णु सोनी, संध्या चौधरी, निधि कश्यप, लाल जी यादव, रामकिशोर देवांगन, रितेश अग्रवाल, अनमोल झा, केतन सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला, प्रमोद सिंह, युगलकिशोर झा, मुरारी गुप्ता, डीके साहू, अनिल वलेचा, संतोष कुमार दुबे सहित भाजपा पदाधिकारी व जनप्रतिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!