एन.ई.आई सचिव जी मधु बाबू ने बताया आज का मैच एस&टी/ कंस्ट्रक्शन विरुद्ध ऑपरेटिंग विभाग के मध्य खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि रजनीश कुमार (सीएफटीएम), अवधेश त्रिवेदी उप मुख्य परिचालन प्रबंधक(गुड्स), एम.एम.जांगिड़ (डीएसटीई/सीआईसी) एवं आशीष मीना (एडीएसटी/रायगढ़) ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं अपनी शुभकामनाएं दी। इस मैच के प्रथम हाफ में एस&टी/ कंस्ट्रक्शन ने ऑपरेटिंग पर दबाव बनाया पर उन्हें सफलता नहीं मिली और गोल रहित रहा। दूसरे हाफ में ऑपरेटिंग की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और एक के बाद एक आक्रमण करते हुए तीन गोल किए जिसमें पहला गोल संतु दत्ता, दूसरा गोल एस. बिस्वास, तीसरा गोल सुमित मरकाम ने किया। इस प्रकार यह मैच ऑपरेटिंग में 3-0 से जीत लिया।

ऑपरेटिंग के जॉन मरे, सुमित लामा, सरवन राणा, उत्तम दास ने सराहनीय खेल का प्रदर्शन किया वही एस&टी/कंस्ट्रक्शन के राजा गुरुंग, बलबीर जगत, महेंद्र मुंडा, विकास सिंह ठाकुर ने भी उम्दा खेल का प्रदर्शन किया। इस जीत के बाद ऑपरेटिंग पूल-ए में टॉप पर रही एवं एस&टी/कंस्ट्रक्शन को इस पूल में दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। इस मैच के मैन ऑफ द मैच ऑपरेटिंग के एस विश्वास को चुना गया। दोनों ही टीमों के समर्थक काफी मात्रा में स्टेडियम में उपस्थित थे जिनमे ऑपरेटिंग से जी.आर.मोहन, अमरनाथ सिंह, हेमंत परिहार, रमेश बाबू रहे वही एस&टी से गोपी राव, राणा नंदी, रंजन सिंघा, वाई सत्य राव ने अपनी टीम का मनोबल बढ़ाया।

निर्णायक की भूमिका में सानंद वस्त्रकार, ई. सुनील राव, नंदिता, पी. सुमन ने मैच सम्पन्न कराया।

कल पहला सेमीफाइनल मैच
इंजीनियरिंग विरुद्ध ऑपरेटिंग के मध्य 3:00 बजे खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!