
शशि मिश्रा

मुंगेली।
सब्जी बाड़ी में काम करने गए किसानों की दो मोटर सायकल को अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना में दोनों बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गईं, जिससे करीब एक लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम संगवाकापा निवासी भागीरथी साहू पिता रामदयाल साहू (40 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी की दोपहर करीब 3 बजे वे अपनी मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो (क्रमांक सीजी 28 पी 6693) और उनका बेटा रवि साहू अपनी मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो (क्रमांक सीजी 10 ईजे 0411) से सब्जी बाड़ी गए थे। दोनों ने अपनी-अपनी बाइक बाड़ी के पास सड़क किनारे खड़ी कर दी और काम करने चले गए।
शाम करीब 4 बजे बाड़ी के पास से धुआं उठता दिखाई दिया और कुछ फटने जैसी आवाज सुनाई दी। इस पर भागीरथी साहू अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि दोनों मोटर सायकल पूरी तरह जल चुकी थीं। उसी दौरान वहां काम कर रहे सोनू साहू, गोरेलाल साहू और लक्ष्मण साहू भी मौके पर पहुंचे।
घटना में दोनों मोटर सायकल जलने से लगभग एक लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
