

बिलासपुर में फिर एक बार चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। ग्रीन वैली अपार्टमेंट में रहने वाली महिला होममेड है । सोमवार शाम को वो बाजार गई थी। खरीदारी कर वो जब लौट रही थी तो मातोश्री अपार्टमेंट, तोरवा के पास दूसरी दिशा से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने महिला के गले में झपट्टा मारकर सोने का चेन लूट लिया। चेन स्नेचिंग के दौरान झपट्टा मारने से महिला गिर पड़ी, जिसे काफी दूर तक लुटेरे घसीटते भी ले गए। घटना के बाद बदहवास महिला मदद मांगते हुए बाइक सवारों के पीछे भागती भी नजर आई।

इस पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। चेन स्नैचिंग की रिपोर्ट तोरवा थाने पर की गई है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के पहले लुटेरों ने सुनसान गली की रेकी की थी। उन्हें पता था कि महिला के शोर मचाने पर भी उसकी मदद को कोई नहीं आएगा। तोरवा गुंबर पेट्रोल पंप के पास स्थित मातोश्री अपार्टमेंट के करीब घटी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
